Description
“‘ऐज़ यू थिंक’ मेरे हाथ में लगभग बीस बरस पहले आई थी,
और तब से यह मेरे साथ ही रहती है, लगातार । जितनी भी पुस्तकें मैने
अब तक पढ़ी हैं उनमें यह पुस्तक सबसे अधिक प्रभावशाली रही है।
इसने मेरा जीवन ही बदल दिया है।”
– इसी पुस्तक में
जेम्स एलन, ‘विज़नरी बिज़नेस’ के लेखक द्वारा लिखित परिचय में से
1904 में, जेम्स एलन नामक एक अप्रसिद्ध से अंग्रेज़ ने एक छोटी सी पुस्तक लिखी थी – ‘ऐज़ ए मैन थिंकैथ’ । यह पुस्तक आत्मविकास के विषय में, बल्कि कहना चाहिए कि आत्मबल के विषय में, विश्व की महानतम पुस्तकों में स्थान पा चुकी है क्योंकि यह पुस्तक हमें केवल यह नहीं बताती है कि सफलता की कुंजियां हमारे ही मन-मस्तिष्क में मौजूद हैं, बल्कि यह भी बताती है कि इनका प्रयोग ऐसी किसी भी ऐसी उपलब्धि का ताला खोलने के लिए कैसे किया जाए जिसे हम हासिल करना चाहते हैं ।
इस संशोधित संस्करण में, मार्क एलन ने उन शब्दों में रद्दोबदल करते हुए इसे संपादित किया है जो अब प्रचलन में नहीं रहे और जो इसके संदेश को अस्पष्ट बना रहे थे। उन्होंने इसके परिचय में बताया है कि इस पुस्तक में बताए गए जीवन-सूत्र किस प्रकार वास्तव में सब के लिए हैं और हर किसी पर लागू होते हैं, भले ही वह किसी भी लिंग, आयु, जाति, धर्म, सामाजिक वर्ग या शैक्षिक स्तर का हो।
‘जैसा आप सोचते हैं’ का संदेश एक सीधा-सरल लेकिन सशक्त अनुस्मारक है जो कि हमें याद दिलाता है कि ‘‘जो उपलब्धि हम हासिल कर लेते हैं, और जो उपलब्धि हम हासिल नहीं कर पाते हैं, वह सीधे-सीधे तौर पर हमारे विचारों का ही परिणाम होता है ।’’
अपनी नियति के नियंता हम स्वयं हैं, अपने भाग्य के निर्माता हम स्वयं हैं।
yogiimpression –
“As You Think is the single most powerful book I have ever read. It has been my companion for twenty years, and it has changed my life.”
– from the Introduction by Marc Allen, author of Visionary Business